मप्र / बसपा विधायक रामबाई का जंपिंग पैड पर उछलते हुए वीडियो वायरल; दमोह के चकेरी मेले पहुंची थीं

जिले के नरसिंहगढ़ में चकेरी मेला महोत्सव के तीसरे दिन पथरिया विधायक रामबाई का जंपिंग पैड (झूला) पर कूदी। उन्होंने जंपिंग पैड पर फुटबॉल भी खेली और कूदती रहीं। विधायक को जंपिंग पैड में देखकर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे।



चकेरी मेला महोत्सव में सोमवार को बुंदेलखंड का परंपरागत राई गीत, नगड़िया और ढोलक मजीरा के साथ महिला कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया तो उपस्थित हजारों लोग झूमने लगे। राई नृत्य देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान लोकगीत कलाकार जित्तू खरे ने कहा कि अपनी पुरानी परंपरा जो हम भूलते जा रहे थे, इसे नया रूप देने का काम विधायक रामबाई ने किया। जिसके चलते बुंदेलखंड की प्राचीन परंपरा एक बार फिर लोगों को देखने मिल रही है। 


यहां लगता है चकेरी मेला
क्षेत्र का प्रसिद्ध मेला नरसिंहगढ़, किशुनगंज, हिंगवानी के मध्य सुनार एवं वेवस नदी के संगम तट पर स्थित चकेरी धाम में आयोजित किया जा रहा है। चकेरी मेला महोत्सव के तीसरे दिन भारी भीड़ देखी गई आसपास के 70 से अधिक गांवों के 18 हजार से ज्यादा महिला-पुरुष और बच्चों ने मेला का आनंद उठाया। 


विधायक ने भी मेले में आनंद उठाया 


क्षेत्र की विधायक रामबाई द्वारा बच्चों की तरह मेले में शामिल होकर मिकी माउस झूला जंपिंग पैड का मजा लिया। मेले में चाट, गन्ना, सिलबट्टा, ज्वेलरी की दुकानों पर पहुंचकर खरीदारी की। हर रोज की तरह बुंदेलखंड के विभिन्न कलाकारों द्वारा अपने नृत्य एवं लोक संगीत की रंगारंग प्रस्तुति दी गई।