गुडनाइट ने गोल्ड फ्लैश जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

घरेलू कीटनाशक बाजार में अग्रणी नेता गुडनाइट, ने अपनी नवीनतम पेशकश भारत के सबसे शक्तिशाली लिक्विड वेपोराइजर गुडनाइट गोल्ड फ्लैश के लिए जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें फ्लैश वेपर्स के जरिए इसकी प्रभावशीलता के स्पष्ट प्रमाण हैं। भारत के सबसे बड़े घरेलू कीटनाशक ब्रांड के रूप में, गुडनाइट, गुडनाइट गोल्ड फ्लैश का अनावरण कर देश में 2200 करोड़ रुपए के लिक्विड वेपोराइजर बाजार को पुनर्परिभाषित कर रहा है। यह मेगा जागरूकता गतिविधि श्याम गंज, शास्त्री मार्केट  में आयोजित की गई थी।


मच्छरों से परिवारों की संपूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गुडनाइट, गुडनाइट गोल्ड फ्लैश के माध्यम से लोगों को सबसे शक्तिशाली संरक्षण प्रदान कर रहा है। ब्रांड ने उपभोक्ताओं और थोक विक्रेताओं को वेपर्स टेक्नोलॉजी और गुडनाइट गोल्ड फ्लैश की अन्य अनूठी विशेषताओं के बारे में जानकारी देने के लिए इसमे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह नई मशीन तेजी से विजिबल फ्लैश वेपर्स रिलीज करती है, जो कि लिक्विड वेपोराइजर केटेगरी में पहला इनोवेशन है।


गुडनाइट गोल्ड फ्लैश के बारे में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) भारत और सार्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील कटारिया ने कहा, गुडनाइट भारत में घरेलू कीटनाशक श्रेणी के बाजार में अग्रणी है। हम वेक्टर-जनित बीमारियों से चैतरफा सुरक्षा पाने के इच्छुक परिवारों का सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा ब्रांड हैं। हमने हमेशा इस श्रेणी में कुछ नया किया है और उपभोक्ताओं को इनोवेटिव सोलूशन्स दिए हैं। गुडनाइट गोल्ड फ्लैश, भारत का सबसे शक्तिशाली लिक्विड वेपोराइजर, लिक्विड वेपोराइजर फॉर्मेट में हमारा नवीनतम उत्पाद है।”


गुडनाइट गोल्ड फ्लैश के बारे में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) के चीफ एक्जीक्यूटिव औफिसर-इंडिया और सार्क श्री सुनील कटारिया ने कहा, ‘‘गुडनाइट घरेलू इनसेक्टिसाइड्स श्रेणी के बाजार में सबसे आगे है। हम रोगाणुओं से होने वाले बीमारियों से पूर्ण बचाव के मामले में सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा ब्रांड हैं। हमने हमेशा उपभोक्ताओं को कुछ नया देने की कोशिश की है। गुडनाइट गोल्ड फ्लैश भारत का सबसे ताकतवर लिक्विड वेपोराइजर लिक्विड वेपोराइजर मार्केट में हमारा नया प्रयास है।‘‘


ऑन ग्राउंड एक्टिवेशन के भाग के रूप में, गुडनाइट ने विभिन्न रोमांचक खेलों के साथ-साथ गुडनाइट गोल्ड फ्लैश के लाइफ-साइज पैक शॉट्स भी दिए। इस जागरूकता अभियान के माध्यम से ब्रांड उपभोक्ताओं और 3000 से अधिक थोक विक्रेताओं तक पहुंचेगा। गुडनाइट ने विशेष ऑफर्स की भी घोषणा की है, जो कि गुडनाइट गोल्ड फ्लैश की खरीद पर थोक विक्रेताओं को सुनिश्चित उपहार भी दिए जाएंगे। 13 मार्च से 31 मार्च तक गोल्ड फ्लैश का स्टॉक करने वाले सभी थोक विक्रेताओं के लिए एक लकी ड्रा ऑफर भी है। यह जागरूकता अभियान दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, जयपुर, लुधियाना, अमृतसर, लखनऊ, आगरा, बरेली, कानपुर, वाराणसी और इलाहाबाद सहित कुल 12 शहरों में चल रहा है।