IPL टूर्नामेंट के फॉर्मेट में किया जा सकता है बदलाव

IPL 2020 आईपीएल 2020 को स्थगित करने के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में फेंचाइजियों के साथ 6 से 7 विकल्प पर चर्चा की गई है. बैठक में लोगों की स्वास्थ सुरक्षा को चर्चा की गई है. सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए ही आईपीएल को लेकर ही फैसला किया जाएगा (IPL 2020) आईपीएल को 14 अप्रैल तक स्थगित करने के बाद शनिवार को फ्रेंचाइजियों के साथ आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक की गई जिसमें टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. आईपीएल (IPL) गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लोगों की सुरक्षा पर चर्चा की गई और साथ ही आईपीएल को कम दिनों में खत्म करने के विकल्प पर भी चर्चा की गई है. बैठक में इसके साथ - साथ 6 से 7 विकल्प को लेकर भी फ्रेंचाइजियों के साथ चर्चा हुई है. वहीं दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के मालिक नेस वाडिया ने कहा कि यदि आईपीएल टलता है तो किसी को भी फाइनेंशियल नुकसान नहीं हो रहा है. आपको बता दें कि बीसीसीसीई (BCCI) ने अपने बयान में कहा है कि आईपीएल से ज्यादा जरूरी लोगों की सुरक्षा है, सुरक्षा को मद्देनजर रखकर ही आईपीएल आगे कराए जाने को लेकर फैसला लिया जाएगा. वहीं इसके साथ-साथ केकेआर (KKR) के मालिक शाहरूख खान (Shahrukh Khan) ने भी आईपीएल कराए जाने से ज्यादा लोगों की सुरक्षा को अहमियत दी है. शाहरूख ने ट्वीट कर अपनी राय सभी के सामने रखी.



गौरतलब है कि आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होने वाला था लेकिन कोरोनो वायरस के खतरे को देखते हुए इसे अभी 14 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 80 पार कर चुकी है तो वहीं 2 भारतीय की मौत भी इससे हो गई है. जिससे भारत सरकार ने COVID-19 संक्रमण के बचाव के लिए राज्यों को दिशा- निर्देश भेज दिए हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के फैलाव को रोकने के मद्दनेजर सभी सिनेमा हाल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को यह ऐलान किया