कांग्रेस से करीब 18 साल तक जुड़े रहने वाले दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही खबरों का बाजार गर्म है.
कांग्रेस से करीब 18 साल तक जुड़े रहने वाले दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही खबरों का बाजार गर्म है. साथ ही ट्विटर पर भी कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों की तीखी बहस देखने को मिल रही है. यूजर्स लगातार #VibhishanScindia को रीट्वीट कर रहें, जिसके चलते ये हैशटैग अब ट्विटर के टॉप ट्रेंड्स में दिखाई दे रहा है. यूजर्स रिट्वीट्स और कमेंट्स के साथ कई मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) को रावण और कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को विभीषण बताया था. इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस एवं कमलनाथ पर पर निशाना साधते हुए कहा कि कल तक तो ये कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये सिंधिया को महाराज, महाराज कहते थे और अब माफिया कहते हैं. क्या एक दिन में सिंधिया जी महाराज से माफिया हो गये.
भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार भोपाल आये सिंधिया का स्वागत करने के लिए आयोजित सभा को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा, ‘मेरे कमलनाथ, मैंने कहा था कि (हमारे) कार्यकर्ता के आये एक-एक आंसू का हिसाब लूंगा.' उन्होंने कमलनाथ पर प्रदेश की जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं पर जुल्म करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘इसका (मकान, होटल, रिसॉर्ट) तोड़ दो, इसको मिटा दो, तुम्हारे घर का राज है क्या? यदि तुम ठीक से राज करते तो हम सड़कों पर नहीं उतरते.'