आंत्रप्रेन्योर को बढ़ावा देने का लक्ष्य देश का तेजी से बढ़ता इंवेस्टर अब इंदौर में उभरते स्टार्टअप की करेगा खोज
देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड इनक्यूबेटर वेंचर कैटलिस्ट्स देश में आंत्रप्रेन्योर और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए कोई भी अवसर नहीं छोड़ना चाहता है टियर-2 और टियर-3 शहरों में अपना विस्तार करते हुए 28 फरवरी, 2020 को इंदौर में अपना संचालन शुरू कर दिया है। वेंचर कैटालिस्ट्स ने इस अवसर पर होटल मैरियट में एंजल इन्वेस्टिंग पर मास्टर क्लास आयोजित की। इसमें हाई प्रोफाइल इन्वेस्टर और बिजनेस कम्युनिटी के लोग शामिल हुए।
इस ईवेंट में डिएसपार्क और वेबदुनिया के संस्थापक मि विनय छजलानी ने प्रमुख बाते साझा कीं यहां उन्होंने इंदौर की जानी मानी कंपनी की अपनी यात्रा और इसके निर्माण के बारे में चर्चा की।
वेंचर कैटलिस्ट्स के संस्थापक और प्रेसिडेंट डॉक्टर अपूर्व रंजन शर्मा ने कहा की इंदौर को मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी के रूप में जाना जाता है यह विभिन्न सेक्टर जैसे ऑटोमोबाइल, आईटी, फार्मास्यूटिकल, टेक्सटाइल,और यूनिवर्सिटी के क्षेत्र में देश के अंदर सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था में से एक है इस शहर को प्रदेश के एजुकेशन हब के रूप में भी जाना जाता है यहां आईआईटी और आईआईएम दोनों के कैंपस हैं इंदौर की अर्थव्यवस्था प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़र ही है इसमें पारंपरिक एग्रो इंडस्ट्री और मॉडर्न कॉरपोरेट व आईटी कंपनियां दोनों शामिल है इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए वेंचर कैटलिस्ट्स को यहां लॉन्च करने का निर्णय लिया गया इसका प्रमुख उद्देश्य स्टार्ट अप ईकोसिस्टम को गाइडेंस, मेंटरशिप, और पूंजी तक आसान पहुंच जैसी सभी सुविधाएं मुहैया कराना है।
इंदौर में वेंचर कैटालिस्ट्स के मैनेजिंग पार्टनर मिस्टर सिद्धार्थ गंगवाल ने कहा कि इस का उद्देश्य बिजने्स मालिकों को सक्षम और सशक्त बनाना है व सफल आंत्रप्रेन्योर तैयार करना है ईवेंट का उद्देश्य इस बात पर केंद्रित है कि कैसे स्टार्ट अपके लिए एंजल इन्वेस्टिंग एक महत्वपूर्ण पूंजी हो सकती है और किस प्रकार एक संगठित इन्वेस्टर नेटवर्क के माध्यम से निवेश कर मल्टी बैगर स्टॉर्ट अप पोर्टफोलियो तैयार किया जा सकता है।
इंदौर में वेंचर कैटालिस्ट्स के एक और मैनेजिंग पार्टनर मिस्टर सावन लड्ढा ने चर्चा करते हुए कहा कि किस प्रकार एक सफल बिजनेस मैन के तौर पर हम न सिर्फ पूंजी बल्कि अपने नॉलेज और नेटवर्क से स्टार्ट अप की ग्रोथ में सहयोग दे सकते हैं। इनस भी चीजों को सही तरीके से उपलब्ध करवाया गया तो एक सफल स्टार्ट अप तैयार हो सकता है और निवेशकों को इससे काफी फायदा मिलने की संभावना भी है।
ईवेंट के अन्य वक्ताओं में इंदौर के सफलतम स्टार्टअप्स केचप (पूर्व में विटीफीड)के मि विनय सिंघल और रेक बैंक मि नरेंद्र सेन शामिल थे विनय ने कहा की बिजनेस मालिकों द्वारा मिली पूंजी और नेटवर्क उनके ग्रोथ में काफी सहयोगी रहा है जबकि नरेंद्र ने पाया अपने उत्पाद के बारे में इन्वेस्टर्स की लोकल कम्युनिटी को समझाना मुश्किल था और अंत में उन्हें अमेरिका की ग्लोबल फॉर्मसे आर्थिक मदद मिली।
इसमें चुने गए दो स्टार्टअप्स ने इस बात पर भी जोर दिया की बिजनेस की समझ और यूनिक तरीके की वजह से भी इन्वेस्टर कम्युनिटी से उन्हें काफी सहयोग मिला। इनमें से कुछ निवेशकों ने आगे आते हुए निवेश की प्रतिबद्धता जाहिर की है।
इंदौर में वेंचर कैटलिस्ट्स की लॉन्चिंग कंपनी के विस्तार का एक हिस्सा है जिसमें देश भर के आंत्रप्रेन्योर को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है यह देश भर के स्टार्टअप्स इन्वेस्टर्स को हर तरह की मदद मुहैया कराती है वीकैट्स भविष्य में भी स्टार्टअप इकोसिस्टम को बेहतर बनाने के उद्देश्य से काम करती रहेगी।