पाॅवर बैकअप, होम इलेक्ट्रिकल एवं आवासीय सोलर स्पेस में अग्रणी व भरोसेमंद ब्रांड्स में से एक, लुमिनस पाॅवर टेक्नाॅलाॅजीज़ ने सिग्नेचर रेंज के तहत अपने प्रीमियम फैन सेगमेंट के विस्तार की घोषणा की। कंपनी ने सिग्नेचर की मौजूदा प्रीमियम रेंज में चार नई फैन थीम्स - न्यूयार्क मैडिसन, जयपुर महल, रियो बेलएयर एवं रियो कबाना शामिल की हैं। यह खास सिग्नेचर रेंज प्रीमियम श्रेणी के लिए तैयार की गई है तथा पिछले दो सालों से तेजी से विकसित हो रही है। इसके संपूर्ण डिज़ाईनर फैंस पूरी तरह बिक जाते हैं और कंपनी के फैन बिज़नेस में 25 प्रतिशत का योगदान दे रहे हैं।
ये नए फैंस इस तरह से डिज़ाईन व विकसित किए गए हैं, ताकि ये अपनी बताई गई थीम्स के प्रतीक स्वरूप हों। जयपुर रेंज अपने बेहतरीन व भव्य डिज़ाईंस के साथ जयपुर की संपन्न संस्कृति एवं गौरवशाली इतिहास प्रदर्शित करती है। जयपुर रेंज के डिज़ाईंस में विभिन्न पारंपरिक कलारूपों के साथ जरदौज़ी का उपयोग किया गया है और उन्हीं के आधार पर इन फैंस का नाम रखा गया है। घूमर, बंधेज़, मीनाकारी, संगानेरी के बाद अब महल में जयपुर के महलों के शाही लुक एवं ऐतिहासिक संबद्धता का समावेश किया गया है। इसी प्रकार, रियो कबाना कबाना के समुद्री तटों की शांति से प्रेरित है। इस फैन का रेतीला आकर्षण एवं रंग कबाना के समुद्री तटों को प्रतिबिंबित करता है। न्यूयार्क मैडिसन खास कैनोपीलेस डिज़ाईन एवं उद्योग का प्रथम वर्गाकार फैन है। न्यूयार्क शहर के मैडिसन स्क्वैयर से प्रेरित यह फैन इंटीरियर में स्लीक, क्लासी व आधुनिक एस्थेटिक्स का समावेश करता है। इसमें खास ‘हैक्सागोनल एलेन की-राईवेट्स’ एवं बेहतरीन वुड फिनिश है। टेक्नाॅलाॅजी एवं डिज़ाईन के मामले में ये फैन सबसे खास हैं।
श्री जितेंद्र अग्रवाल, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, लुमिनस पाॅवर टेक्नाॅलाॅजीज़ ने कहा, ‘‘2019 सिग्नेचर फैन श्रृंखला के लिए बहुत ही अच्छा साल रहा; हमने 100 प्रतिशत की दर से वृद्धि की। हम 2020 में भी इसी दर से बढ़ना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य इस साल अपनी प्रीमियम फैन श्रेणी का विस्तार कर सिग्नेचर कलेक्शन की संपूर्ण सामथ्र्य का उपयोग करना है। हमारी प्रीमियम फैन श्रृंखला उपभोक्ताओं के घरों की भव्यता बढ़ाएगी एवं उन्हें अपनी पसंद के अनुरूप डिज़ाईन चुनने की स्वतंत्रता देगी। हमने इसका मूल्य भी काफी आकर्षक रखा है, ताकि लोगों के लिए यह किफायती रहे।’’
एक्सक्लुसिव प्रीमियम फैन रेंज - ‘द सिग्नेचर कलेक्शन’ को भारत में उपभोक्ताओं के अनेक घरों एवं मुख्य रिटेल प्वाईंट्स के साथ बाजार के विस्तृत शोध के बाद लाॅन्च किया गया। वो देश में उपभोक्ताओं के घरों में गए और देखा कि लोग अपने घरों में कैसा डेकोरेटिव सीलिंग फैन चाहते हैं। वो रिटेल प्वाईंट्स पर भी गए तथा उपभोक्ता किस प्रकार फैन खरीदते हैं, इसका अध्ययन किया। इस शोध से लुमिनस को ग्राहकों की एक मुख्य जानकारी मिली, ‘‘उपभोक्ता अपने घर इस प्रकार सजाना चाहते हैं, जिससे उनका व्यक्तित्व प्रतिबिंबित होता हो और वो अपना सीलिंग फैन भी ऐसा ही चाहते हैं, जो उनके व्यक्तित्व का प्रतिरूप हो।’’
ये नए फैन 2000 रु. से 6000 रु. के बीच उपलब्ध हैं। ये डिज़ाईनर फैन भारत में 16 राज्यों में दो माह लंबे वैन अभियान के तहत प्रदर्शित किए जाएंगे। इन राज्यों में गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, कर्नाटक, केरला, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, जम्मू, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा हैं।
लुमिनस पाॅवर टेक्नाॅलाॅजीज़ ने अपने प्रीमियम फैन रेंज सेगमेंट का विस्तार किया