पेपसी ने इस बार गर्मियों का मिजाज अभी से तय करते हुए नई पीढ़ी से अपनी शर्तों पर जिंदगी गुजारने का आह्वान किया है। पेपसी के नए टीवीसी में बॉलीवुड सुपरस्टार और ब्रैंड एंबैसडर सलमान खान स्वैग के पीछे की सोच ‘’हर रॉन्ग को राइट बना दे’’ को इस पीढ़ी की मानसिकता का हिस्सा बनाने का अनुरोध किया है। पेपसी ने नई पीढ़ी से अपने प्रति सच्चा बनने और दूसरों को भी इस तरह से प्रेरित करने को कहा कि वे बिना किसी पूर्वाग्रह या जजमेंट के ही आपकी व्यक्तिगत पसंद का सम्मान कर सकें।
नया टीवी पेपसी के युवाओं को ध्यांन में रखकर बनाए गए कैम्पेन हर घूंट में स्वैग का विस्तार है और यह आत्मंविश्वास से भरपूर पीढ़ी को संदेश देता है कि वह अपनी पसंद पर समाज के पुराने पूर्वाग्रहों या सोच के चलते होने वाली प्रतिक्रियाओं से घबराएं नहीं। विज्ञापन फिल्म की शुरूआत एक कॉलेज कैंटीन में होती है जहां एक युवा जोड़ी बैठकर पढ़ाई कर रही है। तभी एक क्लासमेट आकर उनसे उनके रिलेश्नशिप स्टेंटस के बारे में पूछता है। सलमान खान के आने से यह संवाद टूटता है जो पेपसी का घूंट भरते हैं और अपने स्वैग वाले अंदाज में उस जोड़ी की मदद करते हैं। टीवीसी के बारे में पेपसीको इंडिया के प्रवक्ता का कहना है, ‘’पिछले कुछ वर्षों में, ब्रैंड पेपसी ने बदलते रुझानों, बदलते समय और युवा पीढ़ी की सोच और विश्वास के हिसाब से अपनी धड़कन बदली है। ब्रैंड ने हमेशा से ही आधुनिक सोच को ध्यान में रखकर अपने कैम्पेन तैयार किए हैं। इस बार गर्मियों में, पेपसी यह बता रही है कि युवाओं को समाज के दबावों को किस तरह से लेना चाहिए भरपूर आत्मविश्वास, अपने आप पर भरोसा और स्वैग से वे ऐसा कर सकते हैं। 2020 में, पेपसी नई पीढ़ी के जज्बे का हर घूंट में स्वै्ग कैम्पेन के जरिए जश्न मनाना जारी रखेगी और पूरे साल भर तरह-तरह के कंज्यूमर पैशन प्वांेइट्स के जरिए इसे जीवंत बनाएगी।
विवेक दास, वुंडरमैन थॉम्पसन लीड, टीम पेपसीको बेवेरेजेस इंडिया ने कहा, बतौर ब्रांड पेपसी ने हमेशा से ही ऐसे मुद्दे उठाए हैं जो नई पीढ़ी से जुड़े होते हैं। गर्मियों के नए टीवीसी में हम युवा भारत के तनाव और तकरार के बिंदुओं को उठा रहे हैं और उनसे शांतिपूर्वक तरीके से निपटने की तरकीब भी सुझा रहे हैं। ब्रैंड युवाओं को खुद को भरोसा रखने और आत्मविश्वास से भरपूर बने रहने का संदेश लेकर आया है। इस क्रिएटिव पर काम करना सुखद अनुभव रहा है और यह युवाओं को अनावश्यक जजमेंट से बचने तथा अपने स्वैग के बलबूते हर स्थिति से निपटने के लिए प्रेरित करता है।
पेपसी ने लोगों को अपनी शर्तों पर जिंदगी गुजारने के लिए किया प्रोत्साहित