28 दिन से जिले में कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं, इसलिए ओरेंज जोन से ग्रीन जोन में आया शिवपुरी

शहर में पुलिस अभी चौक-चौराहों पर तैनात है, हर आने-जाने वाले से पूछताछ की जा रही है।



  • 28 दिन से जिले में कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं, इसलिए ओरेंज जोन से ग्रीन जोन में आया शिवपुरी


जिले के दोनों कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं। 26 मार्च के बाद जिले में एक भी कोरोना पॉजीटिव मरीज भी नहीं आया है। यानी 28 दिन से हमारे जिले में काेई केस नहीं आया। यह इसलिए भी राहत की बात हो सकती है क्योंकि 28 दिन तक काेई केस न आने पर जिला एक स्टेप ऊपर आ जाता है। यानी यदि रेड जोन में हैं तो ऑरेंज जोन में और यदि ऑरेंज जोन में हैं तो ग्रीन जोन में। अभी शिवपुरी जिला ऑरेंज जोन में है। अब शुक्रवार यानी आज से ग्रीन जोन में आ जाएंगे। ऐसा होने पर जिले को ज्यादा छूट मिलेंगी, लेकिन यदि हमने सतर्कता और सावधानी नहीं बरती तो खतरनाक भी हो सकता है। 


इधर, एमपीआरआरडीए के जीएम परवेज हुसैन और उनका ड्राइवर गुरुवार को जिला अस्पताल शिवपुरी पहुंचा। दोनों के यहां सैंपल लिए गए हैं। इसके बाद वापस होम क्वारेंटाइन में भेज दिया है। वहीं दिल्ली से नरवर लौटे चार लोगों के भी जिला अस्पताल शिवपुरी लाकर सैंपल लिए गए हैं। वहीं गुरुवार को तीन रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं। जांच के लिए दस लोगों के सैंपल ग्वालियर भेजे गए हैं।



आरआरडीए के जीएम परवेज हुसैन बुधवार को भोपाल से अपने ड्राइवर के साथ गाड़ी से शिवपुरी लौटे थे। मामले की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर स्क्रीनिंग की। सीएमएचओ से बातचीत के बाद जीएम परवेज हुसैन गुरुवार की सुबह जिला अस्पताल पहुंचे। यहां सैंपलिंग कराकर जिम्मेदार अधिकारी का परिचय दिया। उनके साथ आए ड्राइवर का सैंपल भी जांच के लिए लिया गया है। सीएमएचओ डॉ एएल शर्मा ने बताया कि जीएम की जांच रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी। रिपोर्ट निगेटिव आने पर वह अपने काम पर लौट सकते हैं। बता दें कि भोपाल में काेरोना मरीज निकलने के साथ यहां मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इसलिए भोपाल रेड जोन में है और जीएम परवेज हुसैन भोपाल से आए हैं। इसलिए सैंपलिंग जरूरी है।


लोगों के आने की सूचना पर हुई स्क्रीनिंग


दिल्ली से चार लोगें के नरवर लौटने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई। टीआई प्रियंका पांडेय ने स्वास्थ्य टीम के साथ पहुंचकर रूपनारायण पुत्र किशोर, जोगेंद्र पुत्र किशोर, रामकली पत्नी किशोर, राजकुमारी पत्नी रूपनारायण राठौर निवासी वार्ड 14 सिकंदरपुर नरवर की स्क्रीनिंग कराई। पूछताछ करने पर पता चला कि उनकी बुआ मुन्नीदेवी राठौर का निधन हो गया था। इसलिए खुद की गाडी से दिल्ली से लौट आए। दिल्ली में बड़े भाई का डिब्बी बनाने का काम है। इसलिए दोनों भाई वहां रहकर काम करने लगे थे। बाद में पुलिस ने एंबूलेंस बुलवा ली और चारों को सैंपल के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल भिजवा दिया। यहां चारों के सैंपल हो गए हैं।


जिले में कुल 324 सैंपल, 284 रिपोर्ट निगेटिव
गुरुवार की स्थिति में शिवपुरी जिल से 324 लोगों की सैंपलिंग हो चुकी है। जिसमें से 284 रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं। 26 मार्च के बाद एक भी रिपोर्ट पॉजीटिव नहीं आई है। गुरुवार को तीन रिपोर्ट निगेटिव आए हैं और दस मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। आइसालेशन में चार और क्वारेंटाइन सेंटर में दो मरीज भर्ती हैं।