अच्छी खबर / कोरोना से 4 और ने जीती जंग, इंदौर के तीन और खरगाेन के एक मरीज की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव, अब घर लौटेंगे

इंदौर के रहने वाले डॉक्टर आकाश तिवारी भी पिछले सप्ताह कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं। वे करीब 10 दिन तक अरविंदो अस्पताल में रहे।



  • अब तक 39 काेरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके, इसमें इंदौर के 37 और खरगोन के दो लोग शामिल


शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या 878 पर पहुंची, अब तक इस वायरस से 47 लोगों ने दम तोड़ा


इंदौर. शहर में कोरोना संक्रमण के बीच एक राहतभरी खबर सामने आई है। शुक्रवार को कोरोना से जंग जीतकर चार और लोग घर लौटेंगे। इनमें इंदौर के तीन और खरगोन का एक मरीज शामिल है। इसके पहले 39 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हाे चुके हैं। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि चार मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। डॉ. सलिल भार्गव ने बताया- ये सभी मरीज एमआरटीबी अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने बताया कि इससे पहले इंदौर के 37 और इंदौर में इलाजरत खरगोन के दो मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।


कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में शुक्रवार को और इजाफा हुआ। दिल्ली से आई रिपोर्ट में 36 और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 878 हो गया है, जबकि 47 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली भेजे गए 1142 सैंपल में से कुल 383 लोगों में संक्रमण पाया गया है। इस हिसाब से करीब 33 फीसदी लोगों की रिपोर्ट दिल्ली से पॉजिटिव आई है। वहीं, 759 लोगों निगेटिव पाए गए हैं।


एमवाय का लैब टेक्नीशियन कोरोना की चपेट में
एमवाय के ब्लड बैंक में पदस्थ लैब टेक्नीशियन कोरोना की चपेट में आ गया है। कुछ दिन पहले वह सर्दी-खांसी की जांच के लिए कोरोना स्क्रीनिंग सेंटर गया था, लेकिन उसकी वहां कोविड की जांच करने से इनकार कर दिया। सांस लेने में तकलीफ होने लगी, तब जांच हुई, पर उसके बाद भी उसे घर भेज दिया। इतना ही नहीं, इसके बाद वह तीन दिन तक ब्लड बैंक में ड्यूटी करता रहा। इस दौरान रक्तदाता और स्टॉफ के भी संपर्क में आने की बात सामने आई है। महू थाने के स्टेशन इंचार्ज (एसएचओ) आदित्य मिश्रा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ये अपने पॉजिटिव पीरियड में थाने के इंचार्ज बने। एएसपी अमित तोलानी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अंदेशा है कि उनके संपर्क में रहने से मिश्रा भी इसके शिकार हुए हैं।