जिन एंटीबॉडी टेस्ट किट में गड़बड़ियां मिली हैं, उन्होंने चीन समेत उन देशों में वापस भेज दिया जाएगा जहां से वह आई हैं. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोनावायरस के खिलाफ राज्यों की तैयारियों का जायजा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ली
डॉ हर्षवर्धन के अनुसार भारत इकलौता ऐसा देश है जहां कम मामले देखने मिले हैं
जिन एंटीबॉडी टेस्ट किट में गड़बड़ियां मिली हैं, उन्होंने चीन समेत उन देशों में वापस भेज दिया जाएगा जहां से वह आई हैं. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोनावायरस के खिलाफ राज्यों की तैयारियों का जायजा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ली. इस दौरान उन्होंने यह बात कही. राज्य के मंत्रियों के साथ बैठक के दौरान डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि जितनी भी एंटीबॉडी टेस्ट किट सही से काम नहीं कर रही हैं, उन्होंने चीन समेत उन देशों को वापस भेज दिया जाएगा जहां से उन्हें मंगाया गया था. उन्होंने बताया कि अभी तक इन किटों का भुगतान नहीं किया गया है. बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों से कहा कि जहां भी आपको जरूरत महसूस हो, आप हमें सूचित करें. हम अपने सीनियर अधिकारियों को आपकी मदद के लिए भेजेंगे. ये वहां पर निगरानी नहीं बल्कि आपकी मदद के लिए भेजे जा रहे हैं, राज्यों से मिली फीडबैक के आधार पर ही इस सेवा को आगे बढ़ाया जाएगा.
बता दें कि देश में कोरोनावायरस का मामला 23 हजार पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 23,077 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1684 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 718 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4,749 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.