लॉकडाउन में निकल रहे लोगों को रोककर पूछताछ करती पुलिस।
ग्वालियर. शहर में एकसाथ चार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब पुलिस की सख्ती बढ़ गई है। लॉकडाउन के पंद्रहवें दिन, बुधवार सुबह सड़कों पर तैनात पुलिस फोर्स के तीखे तेवर नजर आए। सुबह से ही उन लोगों को टारगेट कर लिया गया, जो सड़क पर बेवजह घूम रहे थे। शहर के हर थाने के स्टाफ को टारगेट मिला, फिर सड़कों पर इनकी धरपकड़ शुरू हो गई। पूरे दिन में 719 वाहन चालकों के चालान बनाए गए। इनसे 2 लाख 14 हजार रुपए वसूली हुई। 8 गाड़ियां भी जब्त की गईं। गलियों में जरूर सब्जी और फल वाले ठेला लेकर खड़े हो गए। यहां जब पुलिस पहुंची तो इन्हें भी खदेड़ा लेकिन पुलिस के जाते ही यह फिर आ गए। शहर के अधिकांश इलाकों में यह स्थिति रही, जहां गलियों में भीड़ लगी रही। एक दुकानदार पर लॉकडाउन तोड़ने के मामले में एफआईआर भी की गई है।
लश्कर: खुली थीं दुकानें, एक पर एफआईआर दर्ज
कुछ लोगों ने माधौगंज से लेकर कंपू, रॉक्सी पुल, लाला का बाजार, मामा का बाजार में दुकानें खोल लीं। यह देखकर पुलिस ने लाठी फटकारना शुरू कर दी। गुढ़ा-गुढ़ी का नाका पर पारख किराना स्टोर खुला था। पुलिस ने दुकान संचालक सतीश चौरसिया को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज कर ली। तारागंज, समाधिया कॉलोनी के पास भी गलियों में छोटी दुकानें खुल गईं और सब्जी के ठेले खड़े हो गए थे। राममंदिर पर सब्जी के ठेले खड़े थे। पुलिस के आने पर यह ठेले गलियों में भाग गए।
सदर बाजार मुरार: गलियों में खड़े थे सब्जी के ठेले
सदर बाजार में दुकानें तो बंद थी लेकिन गलियों में सब्जी के ठेले खड़े हुए थे। सात नंबर चौराहा, एमएच चौराहा, काशीपुरा की गलियों के अंदर कुछ छोटी दुकानें खुली हुई थीं। पुलिस की गाड़ी गुजरी तो लोग दुकानें बंद करके अंदर भाग गए। थाटीपुर चौराहे पर सब्जी के ठेले खड़े थे। गलियों में लोग घरों के बाहर बैठकर बातें कर रहे थे।
ग्वालियर: एसपी के निर्देश पर ठेले वालों को भगाया
बहोड़ापुर चौराहे पर कुछ सब्जी के ठेले वाले पहुंच गए। एसपी नवनीत भसीन को किसी ने सूचना दी तो उन्होंने वायरलैस से मैसेज कर फोर्स को भेजा। पुलिस फोर्स ने यहां से ठेले वालों को भगाया। घासमंडी में गली के बाहर युवकों का जमावड़ा था। पुलिस ने लाठी चलाकर इन्हें भगाया। दो गाड़ियां जब्त कीं।
बॉर्डर रिपोर्ट: शहर में टोटल नो एंट्री, अब ग्वालियर वालों को भी प्रवेश नहीं, रात से सख्ती
शहर में टोटल नो एंट्री कर दी गई है। अब ग्वालियर में रहने वालों को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा। मंगलवार शाम को जब कोरोना पॉजिटिव मरीज आए, इसके बाद से यह सख्ती कर दी गई है। इसे लेकर शहर की सीमा पर विवाद की स्थिति भी बन रही है। इसके पीछे पुलिस और प्रशासनिक टीम का तर्क है कि शहर के जिन लोगों को प्रवेश दिया गया, उन्हीं में से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक युवक क्वारेंटाइन सेंटर में ही था जो पॉजिटिव मिला।