राजधानी भोपाल के सबसे संक्रमित क्षेत्र जहांगीराबाद की एक सड़क को इस तरह से सील किया गया है।
- मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 8 मौतें हुईं, इंदौर में एक, भोपाल में तीन और उज्जैन के बड़नगर में चार
- राज्य में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं, भोपाल के 1000 और इंदौर के 600 सैंपल विशेष विमान से पुडुचेरी भेजे गए
मध्यप्रदेश में लॉकडाउन फेज-2 का आज 11वां दिन है। संक्रमित मरीजों और मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में शुक्रवार को 8 मौतें हुईं। राजधानी में अब तक 110 स्वास्थ्यकर्मी और 41 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आशंका व्यक्त जताई है कि भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में मरीजों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। उधर, भोपाल के 1000 और इंदौर के 600 सैंपल विशेष विमान से पुडुचेरी भेजे गए। दिल्ली से भी भोपाल के 1700 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। इस तरह राज्य के अलग-अलग जगहों से लिए कुल 8843 सैंपल की जांच रिपोर्ट पेंडिंग है।
मध्य प्रदेश के अन्य राज्यों में 1.10 लाख मजदूर फंसे हैं। इनकी वापसी के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़ा अभियान शुरू करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इसके लिए गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की है। मजूदरों को लाने के लिए उनके परिजन को यहां से जाने की अनुमति दी जाएगी। प्रदेश में दूसरे जिलों में फंसे मजदूर भी अपने जिले में वापस जा सकेंगे। इसके लिए वे अपने या सरकार के साधनों का उपयोग कर सकेंगे। लेकिन इंदौर और दूसरे संक्रमित क्षेत्रों से किसी मजदूर को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी।
लॉकडाउन के दौरान खुलने वाली दुकानों का दायरा बढ़ा, फैसला शाम तक
राहतभरी खबर यह है कि एक-दो दिन में लोगों को जरूरत की चीजों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। शुक्रवार देर रात केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान खुलने वाली दुकानों का दायरा बढ़ा दिया है। केंद्र से नई गाइडलाइन मिलने के बाद राज्य सरकार आज शाम तक नए आदेश जारी कर सकती है। हालांकि, इस दायरे में हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट एरिया को किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।
भोपाल में 3 मई तक कोई राहत नहीं मिलेगी
कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि भोपाल रेड जोन में है, इसलिए केंद्र सरकार का 50 फीसदी दुकान खोलने का आदेश शहर में लागू नहीं होगा। 3 मई के बाद इस पर विचार किया जाएगा। अभी जो व्यवस्थाएं लागू हैं, उसी के अनुसार दूध, सब्जी और किराना दुकानें चालू रहेंगी। अन्य कोई अतिरिक्त छूट नहीं दी गई है।
कोरोना अपडेट्स
- भोपाल: राजधानी में शनिवार सुबह 21 नए कोरोना संक्रमित मिले। यहां 24 घंटे के अंदर 57 नए केस सामने आए। अब तक कुल 381 केस हैं। शुक्रवार को डेढ़ महीने में पहली बार एक ही दिन में 37 नए कोरोना मरीज मिले। कोरोना संक्रमण के 7 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट बनाया गया है। जहांगीराबाद सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा संवेदनशील हॉटस्पॉट है। इसके अलावा टीटी नगर, अशोका गार्डन, नेहरू नगर, ऐशबाग, कोलार की कुछ कॉलोनियां और शिवाजी नगर शामिल हैं। डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के मुताबिक, ऐसी बहुमंजिला इमारत, कॉलोनी या आवासीय परिसर जहां 3 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हों, उसके 200 मीटर के दायरे को लोकल हॉटस्पॉट माना जाता है। शहर में ऐसे 23 से ज्यादा अलग-अलग हिस्से हैं, जहां कोरोना के 3 से ज्यादा मरीज हैं।
- जबलपुर: शनिवार को आईसीएमआर लैब से 135 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई, इसमें 13 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये सभी चांदनी चौक हनुमानताल क्षेत्र के निवासी हैं। अब तक शहर में 56 कोरोना संक्रमित हो गए। शुक्रवार को भी एक आईपीएस समेत 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। 24 घंटे में जबलपुर में 25 केस सामने आए।
- उज्जैन: कोरोना के तीसरे हॉटस्पॉट उज्जैन में हालत हर दिन बिगड़ती जा रही है। यहां शुक्रवार को 4 संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि पांच नए पॉजिटिव भी मिले। सभी मृतक बड़नगर के रहने वाले थे।
सीएमएचओ डॉ. अनुसुइया गवली ने बताया कि चारों मृतक मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। यहां कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया। अभी 451 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है। इनके अलावा देवास में एक, खरगोन में तीन नए मरीज मिले।
प्रदेश में कुल 1892 संक्रमित: इंदौर 1029, भोपाल 381, उज्जैन 102, खरगोन 61, धार 36, खंडवा 35, जबलपुर 56, रायसेन और होशंगाबाद 26-26, बड़वानी 24, देवास 22, मुरैना 16, विदिशा 13, रतलाम 12, आगर मालवा 11, मंदसौर 8, शाजापुर 6, सागर 5, छिंदवाड़ा, ग्वालियर और श्योपुर 4-4, अलीराजपुर 3, शिवपुरी और टीकमगढ़ 2-2, बैतूल में एक संक्रमित है। 3 अन्य राज्य के संक्रमित मिले।
- अब तक 210 लोग स्वस्थ्य हुए: इंदौर में 82, भोपाल में 73, खरगोन-जबलपुर में 7-7, उज्जैन 5, खंडवा 12, मुरैना 14, ग्वालियर और शिवपुरी 2-2, विदिशा, शाजापुर, रायसेन, होशंगाबाद में एक-एक स्वस्थ होकर घर भेजे गए।
- अब तक 92 की मौत: इंदौर 55, उज्जैन 11, भोपाल 9, देवास, खरगोन 6-6, आगर-मालवा, जबलपुर, धार, मंदसौर और छिंदवाड़ा में एक-एक की मौत हुई।